सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चौथे दिन का मैच जारी है। भारतीय टीम इंग्लैंड का पीछा करते हुए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक अपने छह विकेट खोकर 411 रन बना लिए है। जबकि भारतीय टीम अभी भी अपनी पहली पारी के अनुसार इंग्लैंड से 126 रन पीछे चल रही है।
लंच ब्रेक तक रविचंद्रन अश्विन 29 और रिद्धिमान साहा 29 रन बनाकर क्रिज पर बने हुए है। दोनो मिलकर अपने टीम के लिए नाबाद 50 रन जुटा लिए है।
चौथे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे 13 और कप्तान विराट कोहली 40 के रुप में अपने दो विकेट खो दिए है। जफर अंसारी की अंदर आती हुई गेंद को रहाने ने खेलने का भले ही प्रयास किया हो लेकिन गेंद स्टंप की गिल्लियों को छू कर निकल गई।
उस समय टीम 349 रन के योग पर थी। रहाने को पवेलियन गए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था। कि विराट कोहली आदिल राशिद की उम्दा स्पिन गेंदबाजी पर बीट हुए और हिट विकेट के शिकार हो वापस पवेलियन लौट गए।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्कोर को यहां तक ले जाने में मुरली विजय 126 और चेतेश्वर पुजारा 124 की अहम भूमिका है।
इंग्लैंड अपनी पहली पारी में जोए रुट 124 और मोइन अली 117 तथा बेन स्टोक्स 128 की बदौलत भारत के सामने 537 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक भारत ने 436 रन बनाकर अपने सात विकेट गंवा दिए है।
आईएएनएस
|
Comments: