भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम 488 रनों में ऑल आउट हो गयी। इसके बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 114 रन बना लिए है। और मेजवान टीम के ऊपर 163 रनों की बढ़त बना ली है। एलिस्टर कुक 46 और हसीब हमीद 62 रन बनाकर क्रिज पर बने हुए है।
इंग्लैंड की टीम अपनी पहली खेली गयी पारी में भारत के सामने 537 रनों का विशाल लक्ष्य भारत के सामने रखा था। जिसमें जोए रुट 124 और मोइन अली ने 117 ने शानदार शतक मार कर टीम को इतने बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया था। मेजबान टीम भारत ने इसका बखूबी जवाब देते हुए अपनी खेली गई पहली पारी में 488 रन ही बना पाए थे। जिसमें इंग्लैंड की टीम को 49 रनों की बढ़त मिल गयी थी।
भारतीय सलामी जोड़ी में मुरली विजय 126, चेतेश्वर पुजारा 124, और रविचन्द्रन अश्विन 70 के रुप में शानदार पारियां खेली थी।
दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को कुक और हमीद के रुप में एक अच्छी शुरुआत मिली थी। दोनों ने बड़ी ही समझदारी के साथ भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और बिना किसी जोखिम के अपनी टीम के लिए अच्छे रन बनाए। और संयम से खेलते रहे।
अपनें टेस्ट कैरियर के पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले हमीद 20 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने अभी तक की पारी में 116 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके तथा एक छक्का लगाया है। वहीं कप्तान कुक ने 107 गेंदों में तीन चौके लगाए हैं।
भारत ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के लिए पांचों गेंदबाजों का सहारा लिया लेकिन कोई भी भारतीय गेंदबाज सफलता नहीं दिला सका।
आईएएनएस
|
Comments: