वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे आईसीसी महिला चैम्पियनशिप मे भारत ने गुरूवार को पहला एकदिवसीय मैच अपने नाम कर लिया है। तीन एक दिवसीय मैच श्रृंखला का आज पहला मैच मुलापद के गोकाराजु लैला गंगाराजु एसीए मैदान में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मैच हराकर कर पहली जीत हासिल की।
पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय महिला गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और सभी विकेट गवांकर 131 रन ही बना सकी।
जवाब में उतरी भारत की महिला बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज के 131 रनों के लक्ष्य को 39.1 ओवर में केवल चार विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज के लिए मेरिसा अगुलेइरा ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। इसके अलावा हेली मैथ्यूज ने 24 और कप्तान स्टेफनी टेलर ने 19 रन बनाए।
भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं एकता बिष्ट को तीन और शिखा पांडे को एक सफलता हासिल हुई।
भारत ने कप्तान मिताली राज (नाबाद 46) और वेदा कृष्णमूर्ति ( नाबाद 52) की ओर से खेली गई शानदार पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज को छह विकेट से मात दी। टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने 16 रनों का अहम योगदान दिया।
वेस्टइंडीज के लिए शाकेरा सेलमान ने दो विकेट चटकाए, जबकि मैथ्यू और एफे फ्लेचर को एक-एक सफलता हासिल हुई।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 13 नवम्बर को खेला जाएगा। इसके अलावा, दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।
स्रोत-- आईएएनएस
|
Comments: