पटना, 8 अक्टूबर (आईएएनएस): मां दुर्गा के मंत्रोच्चार और शंख-घंटे की ध्वनि के बीच शनिवार को शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को पूजा पंडालों के पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दशहरा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
राजधानी पटना समेत बिहार में महासप्तमी के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई, जिसके बाद मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
राजधानी के भव्य पूजा पंडालों के पट खोले जाने के दौरान शंख-घंटे की ध्वनि सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे और मां की अराधना की। इसके साथ ही सभी पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है।
पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
राजधानी की सड़कें भी रंग-बिरंगी बत्तियों से जगमगा रही हैं। पूजा समितियों का मानना है कि सप्तमी की रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में पहुंचेंगे।
इस बार कई दशक के बाद नवरात्र 10 दिनों का है और विजयादशमी 11वें दिन मनाई जाएगी।
राजधानी के अलावा, राज्य के अन्य शहरों में भी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शहर, कस्बाई इलाकों से लेकर गांवों में लोग मां दुर्गा की आराधना में डूबे हुए हैं। इन क्षेत्रों में भी पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया है।
इधर, दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा कि दशहरा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों को विशेष प्रशिक्षण और निर्देश दिए गए हैं। संदिग्धों और शरारती तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि राजधानी की सुरक्षा के लिए 35 टीमें बनाई गई हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: