बांग्लादेशी सैनिकों ने शनिवार को सुबह ही दो आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकवादी एक महीने से किराये पर घर लेकर रह रहे थे। मारे गये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले बांग्लादेशी सुरक्षा कर्मियों ने इनकी नापाक कोशिश को अंजाम दे उनको मार गिराया।
आतंकवादियों ने शनिवार को सुबह बांग्लादेश के गाजीपुर शहर में एक आतंक रोधी इकाई ने एक ठिकाने पर छापा मारा। छापेमारी में वहां उपस्थित दो आतंकी को मार गिराया। इसकी पुष्टि रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता मुफ्ती मोहम्मद ने की।
उन्होंने कहा कि आपरेशन में मारे गये आतंकी की पहचान नही हो पाई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा जानकारी हुई कि कुछ आतंकवादी गाजीपुर शहर के पश्चिम हरिनाल इलाके में पिछले एक महीने से शरण लिया है। सूचना पाकर सुरक्षाकर्मियों ने तैयारी कर शनिवार सुबह ही आतंकवादियों को घेर लिया।
ढाका के एक समाचार पत्र के हवाले से एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के पास से एके-47 राइफल, बम बनाने का सामान, एक लैपटाप, स्थानीय तेज धार वाला हथियार और कारतूस बरामद हुए है।
हरिनाल इलाके के स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने हाल ही में निर्मित एक घर को एक महीने पहले किराए पर लिया था। क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त सनोवर हुसैन ने वेबसाइट श्बीडीन्यूज 24 डाॅट काॅमश से कहा कि उन्होंने आतंकी संगठन शनियो- जोएमबीश के स्थानीय कमांडर आकाश के उस इलाके में उपस्थित होने की सूचना मिलने के आधार पर कार्रवाई की।
इस बीच, समाचार पत्र श्डेली स्टार ने जिले के पुलिस अधीक्षक हारूनुर राशिद के हवाले सूचना दी है कि कानून प्रवर्तन एजेसिंयों और गाजीपुर के पठारटेक इलाके में स्थित एक दो मंजिला घर में कुछ कथित आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की गयी।
--आईएएनएस
|
Comments: