भारत न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से बढ़त बनाए है। टीम इंडिया ने पिछला टेस्ट मैच जीत कर विश्व टेस्ट रैकिंग में नंबर वन की जगह लिया था। टेस्ट सीरीज पर कब्जा बना चुकी टीम इंडिया को अब एक झटका लग सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में भुवनेश्वर की जगह शार्दुल खेलेंगेे। इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आठ अक्टूबर को तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार को चोट लगने की वजह से अंतिम टेस्ट नही खेल सकेंगे।
इससे पहले कोलकाता में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चोट आ गयी थी। उनके पीठ में खिचाव आने की वजह से उनको टीम में शमिल नही किया गया है। इनकी जगह महाराष्ट्र के तेजगेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे पर चोट लगने से बाहर हो गये थे। उनकी जगह टीम में कर्नाटक के करूण नायर को शामिल किया गया है।
बता दें कि अब तक खेले गये दो टेस्ट मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में पांच विकेट लिये थे। इनकी कमी टीम इंडिया को खल सकती है।
24 वर्षीय शार्दुल ठाकुर मुंबई टीम के लिये खेलते है। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियम लीग में शार्दुल ठाकुर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते रहे है। शार्दुल को इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन अंतिम 11 में जगह बनाने में असफल रहें थे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। आठ अक्टूबर को होने वाले इस टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस मैदान में पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जाएगा।
(श्रोत-आईएएनएस)
|
Comments: