कोलंबो, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए चोटिल एंजेलो मैथ्यूज की जगह वरिष्ठ स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को श्रीलंकाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसी के साथ वह कप्तान बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी होंगे। उनसे पहले 1983 में लेग स्पिनर सोमचंद्र डी सिल्वा सबसे उम्रदराज कप्तान थे।
एकदिवसीय और टी-20 से संन्यास लेने वाले हेराथ 74वें टेस्ट मैच में कप्तानी में पदार्पण करेंगे। उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 में टीम की कप्तानी नहीं की है।डी सिल्वा के बाद हेराथ दूसरे ऐसे गेंदबाज भी होंगे जो श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे।कप्तान मैथ्यूज और उप-कप्तान दिनेश चंडीमल दोनों के चोटिल होने के बाद हेराथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।मैथ्यूज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय में चोट लग गई थी। उनका टेस्ट श्रृंखला के बाद त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलना भी मुश्किल लग रहा है।वहीं चंडीमल को घरेलू मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी।
--आईएएनएस
|
Comments: