काठमांडू, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| नेपाल ने नेपाली सरकार, चीन, भारत, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक की भागीदारी से एक विदेशी सहायता समन्वय और सरलीकरण समिति का गठन किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण सलाहकार परिषद (एनआरए) के अध्यक्ष होंगे। यह नेपाल में भूकंप बाद हो रहे पुनर्निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार रोकने और एकरूपता लाने के लिए कार्य करेगी।
बहुपक्षीय संस्थानों के साथ-साथ पड़ोसी देशों ने नेपाल में भूकंप के बाद पुर्निर्माण कार्यो में सबसे बड़ी सहायता राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है।रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि इस समिति में एनआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील ग्यावली के समन्वय के तहत सरकार, दूसरे नेपाली हितधारक और दाता शामिल होंगे।
इसमें चारों दाताओं के एक-एक प्रतिनिधि होंगे जो उस कार्यविधि में हिस्सा लेंगे।समन्वय समिति घरेलू और विदेशी दाताओं, नागरिक समाज और निजी क्षेत्र को पुनर्निर्माण में योगदान के लिए प्रोत्साहित करेगी।समिति विदेशी सहायता से हुए पुनर्निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर जरूरी सुझाव देगी।
--आईएएनएस
|
Comments: