गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| कोच्चि, नवी मुंबई, नई दिल्ली और गोवा के बाद फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने सोमवार को गुवाहाटी में भी अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले अंडर-17 विश्व कप मुकाबलों के आयोजन की मंजूरी दे दी है।
फीफा के प्रतिनिधिमंडल ने आयोजन स्थल और प्रशिक्षण की जगह का जायजा लिया। इसके बाद उसने स्थानीय संगठन समिति के साथ मिलकर अंतिम सहमति दी।
टूर्नामेंट के निदेशक जेविएर सेप्पी ने इस पर कहा, "हमारा प्रदेश की नई सरकार से अच्छा तालमेल है और इससे हमें गुवाहाटी में इस मामले को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। उन्हें अगले साल भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी का महत्व पता है और इसलिए उन्होंने हमें समर्थन दिया है जिसका पिछले 45 दिनों में काम पर बहुत प्रभाव पड़ा है।
"गुवाहाटी विश्व कप के लिए मंजूरी हासिल करने वाला पांचवां स्थल है। यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम के अलावा नेहरू स्टेडियम. एलएनआईपीई मैदान और साई रिजनल सेंटर में अभ्यास की व्यवस्था मौजूद है।
--आईएएनएस
|
Comments: