कराकस, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| वेनेजुएला की नेशनल एसेंबली में विपक्ष राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया की शुरुआत के लिए दबाव बनाएगा। विपक्ष का मानना है कि राष्ट्रपति ने संविधानिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर दिया है। विपक्षी दल के प्रमुख जूलियो बोर्जेस ने रविवार को यह घोषणा की।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, बोर्जेस ने कहा कि नेशनल एसेम्बली 'लोकतंत्र को बहाल करने की जिम्मेदारी' उठाएगी। विपक्ष का मानना है कि राष्ट्रपति को वापस बुलाने के लिए जनमत संग्रह की प्रक्रिया को निलंबित कर मादुरो ने लोकतंत्र का उल्लंघन किया है।विपक्ष के नेता ने कहा, "यह सब हमलोगों को चुनने वाले 1.4 करोड़ लोगों के नाम पर किया जा रहा है।"
--आईएएनएस
|
Comments: