बर्लिन, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी के शीर्ष फुटबाल लीग 'बुंदेसलीगा' के आठवें दौर के मुकाबलों में दिग्गज क्लब बायर्न म्यूनिख ने जहां बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक को 2-0 से हराया, वहीं कोलोग्ने को बर्लिन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एलियां एरेना में शनिवार को खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में ही आर्तुरो विडाल और डगलस कोस्टास की ओर से किए गए गोलों की बदौलत बायर्न ने जीत दर्ज की।
विडाल ने बायर्न के लिए 16वें, जबकि डगलस ने 31वें मिनट में गोल दागा और क्लब को जीत दिलाई। इस जीत के साथ बायर्न लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।जर्मन लीग में शनिवार को हुए एक अन्य मुकाबले में बर्लिन की जीत में वेदाद इबिसेविक और निकलस स्टार्क की अहम भूमिका रही।मुकाबले के पहले हाफ के 13वें मिनट में बर्लिन के लिए वेदाद ने गोल किया।
हालांकि 65वें मिनट में कोलोग्ने के लिए एंथोनी मोडेस्टे ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।दूसरे हाफ में हुए इस स्कोर पर बर्लिन को स्टार्क की ओर से 74वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत बढ़त मिली और इसके दम पर बर्लिन ने कोलोग्ने को 2-1 से मात दी।
--आईएएनएस
|
Comments: