भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैथे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रनों से हराकर श्रृंखला में 2-2 से बराबर कर लिया है। अब पांचवा व अंतिम मैच विशाखापट्नम में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कीवी टीम ने इंडिया कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर में खेले गए मैच का पासा पलट दिया। इस मैच में सब कुछ धौनी की इच्छा के विपरीत हुआ। इस मैच में कप्तान बल्ले से भी खामोश रहे।
पूरी श्रृंखला में पहली बार ऐसा हुआ जब न्यूजीलैंड ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 261 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में उतरी मेजबान टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 48.4 ओवरों में 241 रनों पर ही ढेर हो गई।
भारतीय टीम को उम्मीद था कि अपने कप्तान के घर में भारत विजयी क्रम को जारी रखते हुए श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त कर लेगा। लेकिन किवी टीम ने यह मैच जीत श्रृंखला को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है।
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 84 गेंदों पर 12 चैकों की मदद से 72 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। इस मैच में बेहतरीन प्रर्दशन करने पर गुप्टिल को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) एक बार फिर टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाए। उन्हें 19 के कुल योग पर टिम साउदी ने विकेट के पीछे कैच कराया। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (57) जरूर लय में लौटे।
भारतीय टीम का पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रहाणे ने लक्ष्य का पीछा करने में माहिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़ टीम को कुछ हद तक संभाल लिया। रहाणे और कोहली ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और 15.4 ओवरों में 5.04 की औसत से रन जोड़े।
रहाणे ने अपनी पारी में 70 गेंदों पर पांच चैके एवं एक छक्का लगाया। कोहली ने अपने अंदाज के विपरीत बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंदें खेलीं, जिसमें दो चैके एवं एक छक्का लगाया।
यह साझेदारी मेहमानों के लिए खतरनाक होती जा रही थी, लेकिन लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने कोहली को विकेट के पीछे बी. जे. वॉटलिंग के हाथों कैच करा किवी टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। 98 के कुल स्कोर पर कोहली के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा।
जिम्मी नीशम ने 128 के कुल योग पर रहाणे को पगबाधा करते हुए उनके संघर्ष पर विराम लगाया। यहां से भारतीय पारी संभल नहीं सकी और ताश के पत्ते की तरह बिखर गई।
स्थानीय दर्शकों को चहेते धौनी भी अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास नहीं कर सके और 11 रनों पर पवेलियन लौट गए।
भारतीय टीम का स्कोर एक समय 98 रनों पर दो विकेट था, लेकिन किवी गेंदबाजों ने अगले 69 रनों में भारत के पांच विकेट लेकर उनकी जीत की उम्मीद को लगभग खत्म कर दिया।
अंत में अक्षर पटेल (38) और अमित मिश्रा (14) ने आठवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश मिश्रा रन आउट हो गए।
धवल कुलकर्णी (25) ने आखिरी ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेल किवी टीम की धड़कनों को बढ़ा दिया। उन्होंने उमेश यादव (7) के साथ अंतिम विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला सके।
किवी टीम के लिए साउदी ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। नीशम और ट्रेंट बाउल्ट को दो विकेट मिले। सोढ़ी और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: