नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चल रहे 9वें एशिया पेसिफिक ब्यूरो के पांचवे दिन की शुरुआत योग और पूर्वाभ्यास के साथ आरंभ हुई।
रविवार को जहां मलेशिया के नाटक का मंचन हुआ वहीं सोमवार को बैंकाक तथा जापान के नाटकों का मंचन होगा। दोपहर में हांगकांग द्वारा 'अ मूवमेंट' इंडोनेशिया द्वारा 'बॉडी टेक्स्ट' तथा भारत द्वारा 'कठपुतलियों का तमाशा' नामक वर्कशॉप का आयोजन हुआ।
आज के नाटक मंचन में स्कूल ऑफ द आर्ट्स यूनिवर्सिटी मलेशिया के छात्रों द्वारा 'किरी किरण' दिखाया गया। इस नाटक का निर्देशन डॉ. ए.एस. हार्डी शफी ने किया है, नाटक कैसे सोशल मीडिया देशभक्ति और राष्ट्रीयता को प्रभावित करती है, पर आधारित है, यह मलेशिया में दो अलग अलग विचारधारा वाले व्यक्तियों की कहानी है।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चल रहा नौवां एशिया पेसिफिक ब्यूरो 25 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 10 देशों के 14 ड्रामा स्कूल भाग ले रहे हैं। समारोह में सोमवार को बैंकाक तथा जापान के नाटकों का अभिमंच सभागार में मंचन होगा।
--आईएएनएस
|
Comments: