नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अगले साल होने वाले अंडर-17 फुटबाल विश्व कप मुकाबलों के आयोजन के लिए फीफा की मंजूरी मिल गई। पहली बार फीफा द्वारा मान्यता प्राप्त इतने बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहे भारत में नई दिल्ली को चौथे आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है।
फीफा के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) की 10 सदस्यीय टीम के साथ मिलकर नई दिल्ली का दौरा किया और इसे अंडर-17 फुटबाल विश्व कप मुकाबलों के आयोजन स्थल के रूप में स्वीकृति प्रदान की।नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की पिच और प्रशिक्षण सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया गया।
इसके साथ ही सरकार ने यह आश्वासन भी दिया कि मार्च 2017 तक स्टेडियम की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा, "हम इस प्रक्रिया की शुरुआत से ही देश में विभिन्न हितधारकों के साथ काम कर रहे हैं और अब इसके सकारात्मक परिणाम देखकर काफी अच्छा लग रहा है।"दास ने कहा कि फीफा ने सभी आयोजन स्थलों का दौरा किया है, उन सब में चल रहे विकास कार्य से वह संतुष्ट है।
इसके साथ ही दुनिया के शीर्ष फुटबाल शासी निकाय ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भारत को हरी झंडी दे दी।उन्होंने कहा, "हम देश में अंडर-17 विश्व कप को सभी भारतीय फुटबाल प्रशंसकों के लिए यादगार बनाने के क्रम में पूरा जोर लगा देंगे।"स्थायीन आयोजन समिति (एलओसी) के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, "यहां आखिरकार काम शुरू हो गया है और हमें आशा है कि इस दिशा अच्छी प्रगति होगी। इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हम आश्वस्त हैं कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) समय रहते सारा काम पूरा कर लेगा।"फीफा अंडर-17 विश्व कप के मुकाबलों की शुरुआत अगले साल कोच्चि से होगी, जिसके बाद ये नवी मुंबई, गोवा और नई दिल्ली में होंगे।
--आईएएनएस
|
Comments: