मॉस्को, 22 अक्टूबर: रूस में 2018 में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप का शुभंकर भेड़िए (वुल्फ) को चुना गया है। विश्व कप के लिए शुभकंर के चुनाव हेतु जनता की ओर से किए गए मतदान के बाद निकले परिणाम के तहत शनिवार को टेलीविजन चैनल के जरिए इसकी घोषणा की गई। इस भेड़िए शुभंकर का नाम जाबिवाका होगा।
समाचार एजेंसी तास की रपट के अनुसार, सार्वजनिक मतदान 23 सितम्बर को फीफा की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल नेटवर्क पर शुरू हुआ था और गुरुवार को मॉस्को के समायानुसार शाम 8.18 बजे समाप्त हुआ था।
शुक्रवार को लोगों को 'चैनल वन' की आधिकारिक वेबसाइट पर शुभंकर के लिए मतदान करने की भी अनुमति दी गई।सार्वजनिक मतदान के परिणाम की घोषणा 'चैनल वन' के एक कार्यक्रम 'वेचर्नी अर्जेट' में की गई।
रूस के उप प्रधानमंत्री और रूस-2018 आयोजन समिति के चेयरमैन विताली मुतको ने कहा, "रूस और चैम्पियनशिप के प्रचार के लिहाज से यह शुभंकर काफी महत्वपूर्ण है।"मुतको ने कहा, "यह एक स्मृति है। आपको याद है, जब 1980 में मिश्का को अलविदा कहा गया था, तो सब किस प्रकार भावुक हुए थे।
"शुभंकर के चुनाव के लिए अभियान अप्रैल 2015 में शुरू हो गया था। करीब 50,000 युवा प्रशंसकों ने इस मतदान में हिस्सा लिया और 10 लोकप्रिय किरदारों को चुना।इस अभियान के दूसरे चरण में आर्ट कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लेते हुए इन किरदारों का निर्माण किया।
रूस में 2018 विश्व कप के लिए चुने गए शुभंकर जाबिवाका का निर्माण करने वाले तॉम्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी में ग्राफिक डिजाइन कॉलेज के छात्र येकतेरिना बोटारोवा हैं।रूस में फीफा विश्व कप का आयोजन 2018 में 14 जून से 15 जुलाई तक होगा।
--आईएएनएस
|
Comments: