कोलंबो, 22 अक्टूबर: जिम्बाब्वे दौरे के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए युवा तेज गेंदबाज लाहिरू को पदार्पण का मौका देने का फैसला किया है।
चोट के कारण नुवान प्रदीप और दुशमंथा चमीरा को टीम से बाहर बैठना पड़ा है, जिसके चलते लाहिरू को यह मौका मिला है।
श्रीलंकाई टीम में कुल पांच तेज गेंदबाज रखे गए हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ सुरंगा लकमाल को ही टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है, वहीं असेला गुणारत्ने और लाहिरू गामेज एकदिवसीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
टीम के मुख्य बल्लेबाज दिनेश चंडीमल अंगूठे की सर्जरी से अभी उबर नहीं पाए हैं इसलिए वह इस दौरे से बाहर रहेंगे। उनकी जगह निरोशान डिकवेला को टीम में जगह दी गई है।
श्रीलंका इस श्रृंखला में मजबूत स्पिन आक्रमण के साथ उतर रही है, जिसकी कमान अनुभवी रंगना हेराथ के हाथों में होगी।
उनके साथ बाएं हाथ के गेंदबाज लक्षण संदकन और दिलरुवन परेरा स्पिन की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
श्रृंखला का पहला मैच 29 अक्टूबर से हरारे में शुरू होगा।टीम :एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला, रंगना हेराथ, लक्षण संदकन, दिलरुवन परेरा, कासुन मधुशंका, लाहिरू कुमार, लाहिरू गामेज, सुरंगा लकमाल, असेला गुणारत्ने।
--आईएएनएस
|
Comments: