मेड्रिड, 22 अक्टूबर: क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक का इस माह की शुरुआत में घुटने का ऑपरेशन हुआ है और वह अब रियल मेड्रिड क्लब के अभ्यास सत्र में जुड़ गए हैं। मोड्रिक आगामी ला लीगा मुकाबलों के लिए क्लब के साथ जुड़े हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मोड्रिक का हाल ही में क्लब के साथ करार 2020 तक बढ़ा था। अपने ऑपरेशन के बाद ठीक होकर वह अभ्यास में जुट गए हैं।इसके साथ ही सर्गियो रामोस और कासेमिरो भी क्लब के अभ्यास सत्र में शामिल हो गए हैं।
रियल क्लब के कोच जिनेदिन जिदान ने अभ्यास सत्र का पूर्ण रूप से नेतृत्व किया। ला लीगा के नौवें दौर में रविवार को उसका मुकाबला एथलेटिक बिलबाओ क्लब से है।
--आईएएनएस
|
Comments: