मॉस्को, 22 अक्टूबर: रूस के खेल मंत्री विताली मुतको ने शनिवार को कहा कि रूस सर्वोत्कृष्ठ फीफा विश्व कप-2018 का आयोजन करेगा। विताली रूस विश्व कप आयोजन समिति के प्रमुख भी हैं।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, रूस की मेजबानी में होने वाले इस फीफा विश्व कप का शुभंकर भेड़िए को चुना गया है।विश्व कप के लिए शुभकंर के चुनाव हेतु सार्वजनिक तौर पर कराए गए मतदान के बाद निकले परिणाम के तहत शनिवार को टेलीविजन चैनल के जरिए इसकी घोषणा की गई।
इस शुभंकर का नाम जाबिवाका रखा गया है।मुतको ने कहा, "रूस का आधे से अधिक भाग इस विश्व कप का हिस्सा बनेगा।
रूस के 11 शहरों में विश्व कप मैचों का आयोजन होगा और 20 शहर इसमें सक्रिय भागीदारी करेंगे। इस प्रकार की बड़ी परियोजना में परेशानियां आती हैं, लेकिन हर समस्या का हल होता है।
हम अब तक के सर्वोत्कृष्ट विश्व कप का आयोजन करेंगे।"रूस फुटबाल संघ (आरएफयू) के प्रमुख ने यह भी कहा कि इस विश्व कप में रूस एक राष्ट्रीय टीम के आदर्शो के अनुकूल टीम उतारेगा।उन्होंने कहा, "परिणाम के लिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
टीम अभी बनने की प्रक्रिया में है। हम विश्व कप में एक आदर्श राष्ट्रीय टीम को खेलता देखेंगे। इसके लिए हम उच्च स्तर के प्रतिद्वंद्वियों के साथ मैचों का आयोजन करेंगे और साथ ही दिसम्बर में प्रशिक्षण की योजना भी बना रहे हैं।
"विताली ने बताया कि इस संदर्भ में वह ब्राजील, अर्जेटीना के साथ दोस्ताना मुकाबलों के आयोजन के बारे में चर्चा कर रहे हैं और उन्हें इनके आयोजन की पूरी आशा है।फीफा विश्व कप-2018 14 जून से 15 जुलाई के बीच रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में खेला जाएगा।
--आईएएनएस
|
Comments: