चीन और अमेरिका के बीच प्री-एस्टिबलिशमेंट नेशनल ट्रीटमेंट (पीईएनटी) के आधार पर बीआईटी वार्ता पर सहमति बनी।
ली ने कहा कि यह पहली बार है जब चीन ने किसी अन्य देश के साथ बीआईटी वार्ता मॉडल को स्वीकार किया है। पीईएनटी का अर्थ यह है कि विदेशी निवेशक और उनका निवेश उनके व्यवसार के प्री-एस्टिबलिशमेंट चरण में राष्ट्रीय व्यवहार के अनुरूप के होंगे।
--आईएएनएस
|
Comments: