ब्यूनस ऑयर्स, 23 अक्टूबर: अर्जेंटीना की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह देश के मुख्य कृषि निर्यात आधार ग्रेटर रोसारियो क्षेत्र के बंदरगाहों का विस्तार करने के लिए 1.21 बिलियन डॉलर निवेश करेगी।
यह घोषणा मंत्रिमंडल के प्रमुख मार्कोस पेना, परिवहन मंत्री गुलेरमो दियेट्रिच और प्रांत के गर्वनर मिगुयल लिफ्शिट्ज द्वारा चीन के सबसे बड़े खाद्य पदार्थों के समूह सीओएफसीओ के लिए नए बंदरगाह प्रतिष्ठानों के उद्घाटन के दौरान की गई।
पेना ने प्रेस वार्ता में कहा कि 1.21 बिलियन डॉलर का कोष बंदरगाहों की क्षमता विस्तार करने के लिए खर्च किया जाएगा, जिससे एक दिन में 5,000 से 12,000 टन माल के प्रबंधन की सुविधा मिल पाएगी।
उन्होंने कहा कि अपने माल को लादकर एक दिन में 1,000 ट्रकों के आवागमन के लिए सरकार बंदरगाह परिसर के अंदर की सड़कों में भी सुधार करेगी।
--आईएएनएस
|
Comments: