गुआंग्झू, 23 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिण चीन के गुआंग्दोंग प्रांत में हाइमा नाम के तूफान ने 16.9 लाख लोगों को प्रभावित किया है। प्रांतीय नागरिक मामलों के विभाग ने रविवार को कहा कि शुक्रवार को गुआंग्दोंग पहुंचे तूफान हाइमा से कई शहरों में अचानक भारी बारिश हुई।
668,000 लोगों की समय रहते निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। इस वजह से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।विभाग ने 2,749 घरों के क्षतिग्रस्त और 1,78,000 हेक्टेयर की खेती बर्बाद होने की जानकारी दी है। विभाग ने कुल 3.5 अरब युआन के आर्थिक नुकसान का अनुमान जताया है।इस तूफान के कारण 21.2 लाख घरों की बिजली गुल रही। लेकिन, 95.5 प्रतिशत घरों में प्रांतीय पावर ग्रिड कंपनी द्वारा आपातकालीन मरम्मत के कारण बिजली आपूर्ति फिर से बहाल हो गई।
--आईएएनएस
|
Comments: