रायपुर, 22 अक्टूबर: अखिल हेरवाडकर (नाबाद 136) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले में शनिवार को मध्य प्रदेश (445) के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 290 रन बना लिए हैं। हालांकि मुंबई अभी भी पहली पारी के आधार पर 155 रन पीछे चल रही है।
मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हेरवाडकर के साथ तुषार देशपांडे आठ रन के निजी योग पर नाबाद लौटे।मुंबई के लिए कप्तान आदित्य तारे (80) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया।
इससे पहले, शुक्रवार को अपने स्कोर दो विकेट पर 38 रनों से आगे खेलने उतरी मुंबई ने शनिवार को अपने खाते में 252 रन जोड़े।मुंबई के लिए अखिल और आदित्य के अलावा सूर्यकुमार यादव (41) ने भी टीम का स्कोर 290 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।मध्य प्रदेश के लिए ईश्वर पांडे ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में रजत पाटीदार (106), आदित्य श्रीवास्तव (87), कप्तान देवेंद्र बुंदेला (60) और शुभम शर्मा (नाबाद 83) की बदौलत 445 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।मुंबई के लिए पहली पारी में तुषार देशपांडे और विजय गोहिल ने तीन-तीन सफलताएं हासिल कीं।
--आईएएनएस
|
Comments: