बोगोटा, 23 अक्टूबर: कोलंबिया की राष्ट्रीय एयरलाइन 'एवियंस' ने शनिवार को वेनेजुएला जाने वाली और उसके हवाईक्षेत्र में प्रवेश करने वाली सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी।
कोलंबिया के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि वेनेजुएला का लड़ाकू जेट विमान शुक्रवार रात को खतरनाक ढंग से बोगोटा से मैड्रिड जाने वाली 'एवियंस' के विमान के पास आ गया।
इसके बारे में 'एवियंस' के पायलट ने कोलंबिया विमानन अधिकारियों को अलर्ट किया और विमान का मार्ग शीघ्र बदलने के निर्देश दिए।
वेनेजुएला का यह विमान लगभग चार मिनट तक 'एवियंस' के विमान के निकट रहा।विमान के बोगोटा में उतरने के बाद कोलंबिया ने वेनेजुएला के विमानन अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन अधिकारियों ने बताया कि विमान 'नैविगेशन मिशन' पर था।दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की बातचीत के बाद वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो ने राष्ट्रपति निकोलस मडुरो के आदेश पर पूर्ण जांच का वादा किया।
इसके बावजूद 'एवियंस' ने स्थिति के सुलझने तक बोगोटा से कराकस जाने वाली सभी उड़ान सेवाओं को रद्द कर दिया है।
--आईएएनएस
|
Comments: