बगदाद, 23 अक्टूबर: इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने शनिवार को कहा कि इराक के शहर मोसुल को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से छुड़ाने की जंग में देश की सेनाओं के साथ तुर्की के सैन्यबल की भागीदारी पर कोई समझौता नहीं हुआ।
अबादी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर मोसुल में आईएस के खिलाफ इराक के अभियान पर चर्चा के लिए अघोषित दौरे पर बगदाद पहुंच गए हैं।
बयान में अबादी के हवाले से बताया गया, "इराक और तुर्की के बीच समझौतों की रिपोर्टे सच नहीं है। तुर्की का प्रतिनिधिमंडल रविवार को बगदाद पहुंच गया लेकिन इनके सुझाव इराक के लिए पर्याप्त नहीं हैं."उन्होंने कहा, "हमने सभी को बताया है कि मोसुल में लड़ाई सिर्फ इराकी फौजों द्वारा ही होगी और इसमें किसी भी अन्य फौज का हस्तक्षेप नहीं होगा।"
--आईएएनएस
|
Comments: