हवाना, 23 अक्टूबर: कोलंबिया सरकार और देश के सबसे बड़े गुरिल्ला समूह रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेसज ऑफ कोलंबिया (फार्क) के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता एक बार फिर बहाल हो गई।
फार्क के साथ सरकार के मुख्य वार्ताकार और पूर्व उपराष्ट्रपति हमबटरे डे ला काले ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "सरकार और फार्क के प्रतिनिधियों व सलाहकारों के बीच हवाना में बैठक हुई। एक निर्णायक वार्ता की शुरुआत।"
फार्क वार्ताकार इवान मारक्वेज ने कहा कि दोनों पक्ष शांति समझौते पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विचारों का विश्लेषण कर रहे हैं।एक अन्य फार्क वार्ताकार रिकाडरे टेलेज ने कहा कि बैठक में विभिन्न पक्षों द्वारा पेश किए गए प्रस्तावों का विश्लेषण होगा।
इस दौरान वह सरकार और फार्क द्वारा 26 सितंबर को शांति समझौते का विरोध करने वाले राजनीतिक पक्षों की ओर इशारा कर रहे थे। यह समझौता देश में 52 वर्षो के सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुआ था।
--आईएएनएस
|
Comments: