दमिश्क, 23 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की के 20 टैंक सीरिया सरकार की धमकी और निंदा को दरकिनार करते हुए शनिवार को उत्तरी सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाले लड़ाकों से शहर को छुड़ाने में विद्रोहियों की मदद करने के लिए दाखिल हुए।
'अल मायदीन टीवी' के मुताबिक, तुर्की ने अपने टैंक अलेप्पो के उत्तरी इलाके में तुर्की सीमा के पास स्थित ताल रफात शहर को कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) के कब्जे से छुड़ाने के लिए फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) की मदद करने के लिए भेजे हैं। एसडीएफ ने हाल ही में इस शहर को इस्लामिक स्टेट से मुक्त कराया है।
तुर्की के टैंकों के प्रवेश के बाद सीरियाई सेना की कमान ने बयान जारी कर तुर्की की घुसपैठ की निंदा की है। इसमें कहा गया कि तुर्की की सरकार 'प्रत्यक्ष रूप से आतंकवादियों को लगातार समर्थन देते हुए नागरिकों के खिलाफ अपराध जारी रखने के लिए उन्हें तोपखाने व टैंक आदि उपलब्ध करा रही है।
--आईएएनएस
|
Comments: