अहमदाबाद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के स्टार रेडर जांग कुन ली को कबड्डी विश्व कप-2016 का मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (सबसे बेशकीमती खिलाड़ी) चुना गया। ली ने ग्रुप स्तर पर भारत के खिलाफ अपनी टीम को महान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ऐसा नहीं है कि ली ने विश्व कप के इस संस्करण में सबसे अधिक सफल रेड लगाए हों या फिर सबसे अधिक रेड अंक हासिल किए हों, लेकिन वह अहमदाबाद में तमाम दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी अपना एक अहम मुकाम बनाने में सफल रहे।पहले ग्रुप मैच के साथ ही ली का जो बोलबाला बना वह अंत तक बना रहा।
ली (29) के बराबर ही रेड अंक उनके साथी च्योल ग्यू शिन ने हासिल किए लेकिन भारत के साथ हुए मैच ने ली को हीरो बना दिया।उस मैच में ली ने कुल 10 अंक हासिल किए थे और मौजूदा चैम्पियन तथा एशियाई चैम्पियन भारत को घुटने टेकने पर मजबूर किया था।जांग कुन ली के इस शानदार खेल की बदौलत ही कोरियाई टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही, जहां उसे मौजूदा उप-विजेता ईरान से हार झेलनी पड़ी थी।
--आईएएनएस
|
Comments: