कोलकाता, 22 अक्टूबर: लीसेस्टर सिटी के पूर्व खिलाड़ी इयान ह्यूम ने एटलेटिको डी कोलकाता को वो जीत दिलाई जिसका उसे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले संस्करण से इंतजार था।
ह्यूम ने लीग के तीसरे संस्करण में शनिवार को रवींद्र सरोवर स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज के खिलाफ हुए मैच के 78वें मिनट में इकलौता और मैच जीताऊ गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
कोलाकाता ने दिल्ली को इस मैच में 1-0 से मात दी। यह आईएसएल के इतिहास में दिल्ली पर कोलकाता की पहली जीत है।इस जीत ने कोलकाता को आठ टीमों की तालिका में नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
कोलकाता अब भी इस संस्करण में अजेय है जबकि दिल्ली को पहली हार मिली है। ह्यूम इसके साथ आईएसएल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।मैच का एकमात्र गोल ह्यूम ने समीघ दोउते द्वारा हासिल पेनाल्टी पर किया।
दोउते गेंद लेकर दिल्ली के बाक्स में घुसे लेकिन वह लालचनकीमा द्वारा गिरा दिए गए। कोलकाता के पास बढ़त हासिल करने का बेहतरीन मौका था, जिसे ह्यूम ने जाया नहीं जाने दिया।दोउते ने राजा शेख से दाएं किनारे से मिले पास पर दिल्ली के गोलपोस्ट पर हमला किया और चिंगलेनसाना सिंह को छकाने में सफलता हासिल की।
इसके बाद वह लालचानकीमा के करीब पहुंचे लेकिन गिरा दिए गए। इस पर रेफरी ने बिना देरी किए पेनाल्टी दे दिया।इससे तीन मिनट पहले कोलकाता के सेरेनो फोंसेका को लाल कार्ड दिखाया गया और इसके एक मिनट बाद ही दिल्ली को पेनाल्टी किक मिला, जिस पर मार्सेलो लीते परेरा गोल करने से चूक गए।
परेरा ने वह गोल कर दिया होता तो दिल्ली उसी समय आगे हो गई होती लेकिन 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे कोलकाता ने लगातार हमले जारी रखे और उसी का ईनाम उसे मिला।पहला हाफ दर्शकों के लिहाज से मनोरंजक रहा।
शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन दोनो टीमों ने जल्द ही रफ्तार पकड़ ली। दिल्ली ने पहला वार किया लेकिन कोलकाता के गोलकीपर देबजीत मजूमदार और प्रबीर दास ने उन्हें बेकार कर दिया।अगर दोनों ने बहादुरी नहीं दिखाई होती तो कोलकाता के खिलाफ कई गोल हो गए होते। इस हाफ में एक समय ऐसा भी आया, जब देबजीत ने दिल्ली के चार लगातार हमले बेकार किए।
दूसरे हाफ में कोलकाता ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन दिल्ली ने भी लगातार हमले जारी रखे। दूसरे हाफ का अंतिम पड़ाव दोनों टीमों के लिए काफी रोमांचक साबित हुआ लेकिन रोमांच के इस क्षण को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही कोलकाता की टीम ही खुलकर जी सकी।
बीते दो सीजन में कोलकाता ने हर एक टीम पर जीत हासिल की थी लेकिन दिल्ली को वह हरा नहीं पाए थे।इस मैच से पहले दोनों टीमें अजेय थीं लेकिन अब समीकरण बदल चुका है। कोलकाता ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं।
दो में उसे जीत मिली है और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।दूसरी ओर, दिल्ली ने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी के खिलाफ जीत हासिल की थी, लेकिन तब से उसके तीन मैच ड्रॉ रहे और शनिवार को अंतत: उसके अजेय बने रहने का क्रम टूट गया।
--आईएएनएस
|
Comments: