रबात, 22 अक्टूबर: मोरक्को की सरकारी कंपनी ऑफिर सेरिफिन डी फॉस्फेट (ओसीपी) और भारतीय कंपनी कृभको ने आंध्र प्रदेश में 23 करोड़ डॉलर की लाकत से एक उवर्रक संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा शनिवार को जारी रपट के अनुसार, इस संयुक्त उद्यम को कृष्णपट्टनम शहर में स्थापित किया जाएगा। इस संयंत्र की क्षमता 12 लाख टन नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम उवर्रकों के सालाना उत्पादन की होगी।
ओसीपी के अध्यक्ष मुस्तफा तेराब ने कहा, "ओसीपी भारत के कृषि विकास में सहयोग को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह परियोजना सभी हितधारकों के लिए लाभप्रद है।"
--आईएएनएस
|
Comments: