रायपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 445 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए।
मुंबई के अखिल हेरवाडकर 29 रन पर और श्रेयस अय्यर एक रन पर नाबाद लौटे। टीम की ओर से आउट होने वाले दो बल्लेबाज कौस्तुभ पवार (6) और बलविंदर संधू (1) रहे। मध्य प्रदेश की ओर से ईश्वर पांडे और चंद्रकांत साकुरे ने एक-एक विकेट लिए।इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर गुरुवार को दो विकेट के नुकसान पर 239 रनों से आगे खेलने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने अपने खाते में 206 रन और जोड़े। टीम के लिए रजत पटिदार (106), आदित्य श्रीवास्तव (87), शुभम शर्मा (83) और कप्तान देवेंद्र बुंदेला (60) ने अहम पारियां खेलीं।मुंबई के लिए तुषार देशपांडे और विजय गोहिल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
--आईएएनएस
|
Comments: