नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार को बंद होगा।
कंपनी 10 रुपये सममूल्य के 2,50,00,000 इक्विटी शेयरों के साथ पूंजी बाजार में उतरेगी। इस निर्गम के लिए प्राइस बैंड शेयर प्रीमियम सहित (ऑफर) 440 से 445 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसमें 1,50,00,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है और वरुण जयपुरिया (प्रमोटर) द्वारा 50,00,000 इक्विटी शेयर और रवि कांत जयपुरिया एंड संस (प्रमोटर) द्वारा 50,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएगी। वरुण जयपुरिया एवं रवि कांत जयपुरिया एंड संस संयुक्त रूप से 'सेलिंग शेयरहोल्डर्स' हैं।
बयान के अनुसार, इस निर्गम में जनता के लिए 24,500,000 इक्विटी शेयर का नेट ऑफर शामिल है और कंपनी के कर्मचारियों के लिए 5,00,000 इक्विटी शेयर्स आरक्षित हैं। एंकर निवेशक निर्गम की खुलने की तिथि से एक कामकाजी दिन पहले बोली लगा सकते हैं। एंकर निवेशक के हिस्से का एक-तिहाई हिस्सा सिर्फ घरेलू म्यूचुअल फंडों के लिए आरक्षित रखा जाएगा।
-- आईएएनएस
|
Comments: