दीमापुर (नागालैंड), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-इसाक-मुइवा (एनएससीएन-आईएम) से एक छात्र संगठन ने अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक विभागों से अवैध वसूली बंद करने की अपील की है।
अरुणाचल नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन (एएनएसएफ) के एक बयान के मुताबिक, एनएससीएम-आईएम के साथ एक बैठक में एएनएसएफ ने कहा कि कर वसूली से कई जिलों में शिक्षा के विकास में बाधा आ रही है।
एएनएसएफ ने कहा कि आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े राज्य के तीन जिलों -तीरप, चांगलांग तथा लोंगडिंग- में एनएससीएन-आईएम द्वारा की जा रही कर वसूली से कई स्कूलों व कॉलेजों के संचालन में वित्तीय बाधाएं आ रही हैं।बयान के मुताबिक, "तीरप, चांगलांग तथा लोंगडिंग में स्कूलों व कॉलेजों के शिक्षा कर्मियों, विभाग के अधिकारियों को पेश आ रही समस्याओं के मद्देनजर यह अपील की गई है। केवल यही नहीं, शिक्षा की स्थिति जर्जर होने के कारण आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य खराब हो रहा है।"एएनएसएफ के मुताबिक, तीरप, चांगलांग तथा लोंगडिंग आर्थिक रूप से कमजोर जिले हैं, जहां गरीब अभिभावक अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में नहीं भेज सकते।
प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद तीनों जिले आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हैं। इन इलाकों को नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग तथा युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम जैसे उग्रवादी समूहों का गढ़ भी माना जाता है।
--आईएएनएस
|
Comments: