विएना, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के गोलकीपर रॉबर्ट अल्मेर चोटिल होने के कारण करीब छह माह के लिए खेल से बाहर हो गए हैं। उन्हें यूरोपा लीग मैच के दौरान चोट लगी थी, जो उनके क्लब ऑस्ट्रिया विएना और एएस रोमा के बीच हुआ था।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 30 वर्षीय खिलाड़ी को दाहिने घुटने में चोट आई थी।रोमा के खिलाफ गुरुवार को हुए मुकाबले में 22वें मिनट के दौरान अल्मेर को चोट लगी थी। यह मैच 3-3 से ड्रॉ रहा था।
--आईएएनएस
|
Comments: