इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने नाइजीरियाई वायुसेना (एनएएफ) के लिए 10 सुपर मुशाक विमान की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी।
पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) के प्रवक्ता सैयद मोहम्मद अली ने शुक्रवार को कहा, "अनुबंध पर हस्ताक्षर समारोह अबुजा (नाइजीरिया) में आयोजित किया गया था, जहां एयर वाइस मार्शल इया अहमद अब्दुलानी और पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष एयर मार्शल अरशद मलिक (पीएसी) ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।"
अनुबंध में एनएएफ को परिचालन प्रशिक्षण और तकनीकी समर्थन भी शामिल है।उन्होंने कहा कि पीएएफ कम से कम समय में इस अनुबंध को पूरा करेगा।इस अनुबंध से न केवल दूसरे देशों के लिए विमानन उपकरणों के निर्यात के नए रास्ते खुलेंगे, बल्कि इससे देश को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
यह विमान पहले से ही सऊदी अरब, ओमान और दक्षिण अफ्रीका में सेवाएं दे रहा है।इस सौदे से विश्व स्तर पर सुपरसोनिक जेएफ-17 थंडर और सुपर मुशाक प्रशिक्षण विमान के उत्पादन उद्योग के रूप में पीएसी की स्थिति और मजबूत होगी।
--आईएएनएस
|
Comments: