झेंगझू, 22 अक्टूबर: चीन के हेनान को शांक्सी प्रांत से जोड़ने वाली हाईस्पीड रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 358 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन का निर्माण शांक्सी की राजधानी ताइयुवान से हेनान के जियाओझू शहर तक होगा।
रेल प्रशासन ने इस हाईस्पीड रेलवे की गति 250 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी है और इससे सालाना चार करोड़ यात्री सफर करेंगे।रेलवे के निर्माण में साढ़े चार साल का समय लगेगा और इसका कुल निवेश 43 अरब युआन (6.36 अरब डॉलर) है।
--आईएएनएस
|
Comments: