ग्रेटर नोएडा, 21 अक्टूबर: ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रिवाल्डो का मानना है कि भारतीय फुटबाल जगत के विकास के लिए एक लंबी घरेलू लीग की जरूरत है, जो कम से कम छह मार तक जारी रहे।
देश में आयोजित होने वाली दो लीग, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग की अवधि वर्तमान में छह माह से कम है।
इन दोनों लीग में विदेशी प्रतिभा अधिक नहीं है, क्योंकि यूरोप में आयोजित होने वाली लीग कम से कम 10 माह तक जारी रहती हैं।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) अगले सत्र से इन दो लीग को मिलाने पर विचार कर रहा है।फुटबाल रैंकिंग में 137वें नंबर पर खड़े भारत के लिए आगे बढ़ने की राह के बारे में रिवाल्डो ने शुक्रवार को कहा, "मैंने जीको, एलानो, लुसियो से भारतीय फुटबाल जगत के बारे में काफी कुछ सुना है।
मेरा माना है कि आपको और कड़ी मेहनत और लगन से काम करने की जरूरत है। बेहतरी के लिए, प्रतियोगिताओं की अवधि में बदलाव की जरूरत है, जो छह से सात माह तक होनी चाहिए। यह और अधिक पेशेवर होनी चाहिए।
"बार्सिलोना के पूर्व स्टार खिलाड़ी रिवाल्डो ने दिल्ली डायनामोज सॉकर स्कूल के दौरे के दौरान कहा कि भारत एक बड़ा देश है।
अगर आप सही से काम करें, तो आपको भविष्य में बेहतरीन खिलाड़ी मिल सकते हैं।सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट के ब्रैंड एम्बेसडर रिवाल्डो रविवार को इंटरनेशनल स्कूल मीट के फाइनल में शामिल होंगे।
--आईएएनएस
|
Comments: