जेनेवा, 21 अक्टूबर: सीरिया में 33 प्रतिशत स्कूल बंद होने और 17 लाख बच्चों के स्कूल से बाहर रहने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी है कि हिंसा और व्याप्त असुरक्षा के बीच 13 लाख अतिरिक्त बच्चे स्कूल छोड़ने को मजबूर हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूनिसेफ की अधिकारी हना सिंगर ने एक बयान जारी कर कहा, "स्कूल जाने के लिए सीरियाई बच्चे जान का खतरा उठा रहे हैं।
विगत दो सप्ताहों में स्कूलों के निकट दो अलग-अलग हमलों में पांच वर्ष की उम्र के नौ बच्चों की जानें चली गईं।"
उन्होंने कहा कि स्कूल को एक मौत का जाल नहीं होना चाहिए। यह ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां बच्चे सुरक्षित होते हैं और सीखते, प्रगति करते और अपना कौशल विकास करते हैं।
यूनिसेफ के अनुसार, मार्च, 2011 से शुरू हिंसा के दौरान स्कूलों पर 4000 से अधिक हमले दर्ज किए गए हैं।यूनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बोलीरेक ने कहा कि तब से संघर्ष के कारण करीब 151,000 शिक्षक शिक्षा प्रणाली से नाता तोड़ लिए हैं।
यूनिसेफ ने कहा कि जबरन विस्थापन, गरीबी, तनावपूर्ण शिक्षा प्रणाली और युद्धरत गुटों में संघर्ष एक साथ मिलकर अधिक संख्या में सीरियाई बच्चों को स्कूल जाने में लगातार बाधा उत्पन्न करते हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: