नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| लग्जरी दुनिया की दौड़ में युवाओं का प्रमुख आकर्षण नित नए गैजेट्स, गाड़ियां, घड़ियां, मोबाइल आदि रहते हैं, जिसके चलते अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांड्स भारत में अपनी खासी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं।
इसी क्रम में इंडिया वॉच क्लब के राहुल कपूर, जो स्वयं लग्जरी कलैक्टर भी हैं, भारतीय उपभोक्ताओं के बीच विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ घड़ियों के ब्रांडस सेसिल परनेल, लॉरेन फेरर, कुडोक, मार्को लैंग, मैड पैरिस को लेकर आए हैं। इन ब्रांड्स को यहां शुक्रवार को लांच किया गया। इस मौके पर राहुल ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत ही विशिष्ट अवसर है कि हम भारतीय उपभोक्ताओं के बीच ऐसे ब्रांड्स लाए हैं, जिनका उद्देश्य केवल व्यापार करना ही नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं के बीच उनके लग्जरी सपने पूरे करना भी है।"
उत्पादों की कीमत के विषय में उन्होंने कहा कि शोकेस में एक लाख रुपये से शुरू होकर लाखों-करोड़ों की कीमत की घड़ियां शामिल हैं।मार्को लैंग के मार्को ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं भारत आकर। यहां का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और लोग लग्जरी उत्पादों के लिए भी खासा उत्साहित हैं।
ऐसे में उनसे रूबरू होकर उनकी पसंदीदा घड़ी बनाना शानदार अनुभव रहेगा।"कुडोक के टीफन कुडोक ने राहुल कपूर के प्रयास की तारीफ की और कहा कि आपसी आदान-प्रदान व व्यापार के अवसर के साथ-साथ उपभोक्ता एंगेजमेंट इस प्रयास को सफल बनाने में कामयाब होगा।
-- आईएएनएस
|
Comments: