धर्मशाला, 21 अक्टूबर: समर्थ सिंह (187) के शतक और कप्तान एकलव्य द्विवेदी (60) के अर्धशतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ अपनी पहली पारी में 524 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव (53) और सौरभ कुमार (51) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर उत्तर प्रदेश के लिए अहम योगदान दिया।
अपने पहले दिन (गुरुवार) के स्कोर एक विकेट पर 207 रनों से आगे खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने समर्थ, द्विवेदी, तन्मय और सौरभ के अलावा उमंग शर्मा (46), सरफराज खान (40) और इम्तियाज अहमद (37) की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत अपने खाते में 317 रन जोड़ते हुए 524 रनों का स्कोर खड़ा किया।
तमिलानाडु के लिए टी. नटराजन ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।उत्तर प्रदेश के 524 रनों के जवाब में तमिलनाडु ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के तक एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं।
टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर (10) रहे। कप्तान मुकुंद 18 रन बनाकर नाबाद लौटे।उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ ने एक सफलता हासिल की।
-आईएएनएस
|
Comments: