नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत का ऑटो मोबाइल मार्केट हर दिन तरक्की की नई सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए ऑटोमोटिव एक्सेसरीज ब्रांड कूजो ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल लांच किया है।
ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट मैंनुफैक्च र्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के 2014-15 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल 2.33 करोड़ वाहनों का उत्पादन होता है। आईसीएमए लिमिटेड के अनुमान के मुताबिक इस इंडस्ट्री का टर्नओवर 2020 तक इसका 100 अरब डॉलर हो जाएगा।
कूजो ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि इसके वेबपोर्टल पर वीकली सेल, किफायती दाम के साथ कैश ऑन डिलीवरी की आकर्षक सुविधा भी है। इस पोर्टल पर ऑडी, बीएमडब्लू, मर्सडीज बेन्ज, जैगुआर, टोयोटा, होन्डा, हुंडई, निशान,रीनॉल्ट के साथ ऑटोमोबाइल के सभी बड़े ब्रांड्स के एक्ससेरीज और कार मैट्स उपलब्ध हैं।
कूजो 1998 से ही कार एक्सेसरीज का एक विश्वसनीय नाम है और देश में लगभग 126 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। कूजो के मुख्य उत्पाद हैं - कार फोग लाइट, बॉडी कवर्स, कार मैट्स, वाइपर्स, क्रोम आइटम्स, बॉडी किट्स, एडवांस लाइट्स, कर्टन्स, ब्लाइंड्स आदि।
-- आईएएनएस
|
Comments: