मनीला, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| आतंकी संगठन अबू सय्याफ के हथियारबंद सदस्यों ने फिलीपींस के तवी-तवी द्वीप से दक्षिण कोरियाई पोत का अपहरण किया है।
यह बात एक सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के मेजर फिलेमोन तान ने कहा कि एक तेज गति नौका पर सवार 10 हथियारबंद लोगों ने दो चालक दल वाले पोत का बोनगाव के अपतटीय क्षेत्र से गुरुवार को अपहरण किया था।
तान ने कहा कि हमलावरों ने एमबी दोंग बांग जैंट नामक जहाज के कैप्टन पार्क चुल होंग और चालक दल के सदस्य फिलीपींस के नागरिक ग्लेन अलिंदजाओ का अपहरण किया।उन्होंने कहा, "रपटों में कहा गया है कि अपराधी सुलु स्थित अबू सय्याफ आतंकी संगठन के अनुयायी हैं।
तान ने कहा कि लापता चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए सभी सैन्य इकाइयों को सचेत कर दिया गया है।तान ने कहा कि अपराधियों का पता लगाने और चालक के दल के सदस्यों की सुरक्षित रिहाई के लिए सेना स्थानीय मुख्य कार्यकारियों के साथ तालमेल कर सत्यापन और खुफिया निगरानी कर रही है।
--आईएएनएस
|
Comments: