अहमदाबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को ईरान ने दक्षिण कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
ईरान ने यहां हुए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 28-22 से शिकस्त दी और उसके फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया।
दक्षिण कोरिया ने इस विश्व कप के पहले मुकाबले में मेजबान भारत को अप्रत्याशित हार दी थी। वह ग्रुप दौर में अपने सभी मैच जीत कर सेमीफाइनल में ईरान के खिलाफ उतरा था।ईरान की जीत के हीरो कप्तान मिराज शेख रहे। उन्होंने कुल सात अंक हासिल किए।पहले हाफ में दक्षिण कोरिया की टीम ईरान पर हावी थी। उसने पहले हाफ की सामप्ति तक ईरान पर 13-11 की बढ़त ले ली थी।
लेकिन, ईरान ने दूसरे हाफ में बताया कि क्यों उसे विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।ईरान ने दूसरे हाफ में बेहद आक्रामक खेल दिखाया। इस हाफ में उसने 17 अंक बटोरे। वहीं दक्षिण कोरिया ने इस हाफ में सिर्फ नौ अंक अपने खाते में डाले।ईरान ने रेड से 12 और दक्षिण कोरिया ने आठ अंक जुटाए। टैकल से ईरान ने 11 और दक्षिण कोरिया ने छह अंक हासिल किए। दोनों टीमों को दो-दो ऑल आउट अंक भी मिले। ईरान की टीम तीन अतिरिक्त अंक लेने में कामयाब रही। वहीं दक्षिण कोरिया ने छह अतिरिक्त अंक हासिल किए।
--आईएएनएस
|
Comments: