मोगादिशू, 21 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीनी सरकार ने विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को सोमालिया में मानवीय सहायता के लिए 20 लाख डॉलर का अनुदान दिया है, जहां इस समय सूखे के कारण खाद्य सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है।
यह अनुदान कार्यक्रम सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में मंगलवार को आयोजित किया गया था। इस दौरान डब्लूएफपी सोमालिया ने इस अनुदान के लिए चीन सरकार का शुक्रिया अदा किया।
डब्ल्यूएफी सोमालिया के निदेशक लॉरेंट बुकेरा ने कहा कि सोमालिया अप्रत्याशित मौसम के झटके झेल रहा है, जिससे देश के कई हिस्सों में सूखा और फसलों को नुकसान पहुंचा है।उन्होंने कहा कि चीन द्वारा यह अनुदान कुपोषित बच्चों और मांओं के लिए पौष्टिक और उपचारात्मक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
--आईएएनएस
|
Comments: