रियो डी जनेरियो, 21 अक्टूबर: ब्राजील के खेल न्यायाधिकरण ने फुटबाल क्लब फ्लामेंगो की जीत के परिणाम पर लगाए अस्थायी निलंबन को हटा दिया है।
पिछले सप्ताह फ्लूमिनेंसे पर फ्लामेंगो को मिली जीत पर ब्राजील की अदालत द्वारा अस्थायी रूप से निलंबन लगाया दिया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अदालत ने कहा कि ब्राजील के सेरी-ए में हुए इस मुकाबले की अभियोजक की ओर से की गई जांच में यह सामने आया है कि मैच के अधिकारियों द्वारा कोई भी गलती नहीं हुई थी।
अदालत ने अपने एक बयान में कहा, "इस मुकाबले पर निलंबन बनाए रखने का कोई कारण नहीं है। इसलिए, इस मामले को बंद किया जा रहा है।
"फ्लूमिनेंसे ने वोल्टा रेडोंडा में खेले गए मुकाबले के दूसरे हाफ में गोल किया था, जिसे रेफरी सैंड्रो रिक्की ने ऑफसाइड करार दिया था।फैसला सही था, लेकिन फ्लूमिनेंसे ने दावा किया कि रिक्की ने मैदान के बाहर मौजूद उन अधिकारियों के सुझाव पर यह फैसला सुनाया जिन्हें टीवी रिप्ले देखने की सुविधा थी।
फुटबाल के नियम इस बात की मनाही करते हैं कि कोई भी फैसला वीडियो तकनीक के इस्तेमाल से किया जाए।अदालत की ओर से सुनाए गए फैसले के बाद फ्लामेंगो अब सेरी-ए लीग में शीर्ष पर चल रहे पाल्मेरास से चार अंक ही पीछे है।
--आईएएनएस
|
Comments: