धर्मशाला, 20 अक्टूबर: समर्थ सिंह (नाबाद 115) की शतकीय पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने गुरुवार को शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में तमिलनाडु के खिलाफ एक विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक समर्थ, उमंग शर्मा (नाबाद 36) के साथ नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम को समर्थ ने शानदार शुरुआत दिलाई। समर्थ ने तन्मय श्रीवास्तव (53) के साथ पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की।
हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने बेहद धीमी गति से यह रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने 1.88 की औसत से यह साझेदारी की।वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर तन्मय का कैच बाबा इंद्रजीत ने लिया।
तन्मय ने 182 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए।इसके बाद समर्थ और उमंग के बीच 98 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस बीच समर्थ ने अपना शतक पूरा किया।
समर्थ ने अब तक 247 गेंदें खेलीं हैं और 18 चौके तथा दो छक्के जड़ चुके हैं।उमंग ने भी 111 गेंदें खेलकर चार बाउंड्री हासिल कर लिए हैं।ग्रुप-ए में उत्तर प्रदेश को हालांकि अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
--आईएएनएस
|
Comments: