नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नॉलॉजीज का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सिंतबर) में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़कर 2,014 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर बाजारों में दाखिल अपनी रपट में आईटी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 11,519 करोड़ रुपये रहा।
डॉलर के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 30.1 करोड़ डॉलर रही। जबकि कंपनी के राजस्व में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 172.2 करोड़ रुपये रही।
इस दौरान कंपनी के एबिटा (ब्याज और कर पूर्व आय) 18.4 फीसदी बढ़कर 2,318 करोड़ रुपये रहा और यह आईएफआरएस के तहत 15.9 फीसदी बढ़कर 34.7 करोड़ डॉलर रहा।
--आईएएनएस
|
Comments: