हांगकांग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| तूफान हाइमा शुक्रवार को हांगकांग के करीब पहुंच गया है, जिसे देखते हुए यहां व्यावसायिक, शैक्षणिक व अन्य प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। 145 किमी तक हवाओं के साथ मौसम का सबसे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफान हाइमा फिलीपींस में कई लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
हांगकांग के मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनजर स्तर-8 की चेतावनी जारी की है, जो तीसरी सबसे उच्च स्तरीय चेतावनी है।पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं, बारिश और भूस्खलन के खतरे ने शहर के दौनिक जनजीवन को रोक दिया है।
स्कूलों व कार्यालयों, अदालतों और बैंकों को बंद कर दिया गया है। हांगकांग के शेयर बाजार ने सुबह ही अपने सत्र को रद्द कर दिया था और बाजार के दोपहर में फिर से शुरू होने के बारे में भी जानकारी नहीं है।
690 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है या फिर उनके परिचालन में विलंब हुआ है। मेट्रो प्रणाली की सेवा भी आंशिक रूप से ही चालू है। चीन व अन्य द्वीपों से जोड़ने वाली सभी बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने वर्तमान पूवार्नुमान अनुमान के अनुसार घोषणा कर कहा कि हाइमा दोपहर के आसपास हांगकांग के सबसे करीब होगा।अधिकारियों ने ऐहतियातन राहत व बचाव कार्यो के मद्देनजर 20 आपातकालीन शिविर खोले हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: