नवी मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले अंडर-17 फुटबाल विश्वकप के मैच डी वाई पाटील स्टेडियम में होंगे। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा और स्थानीय आयोजन समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है।
एक बयान में बताया गया है कि स्टेडियम का प्रशासन संभालने वालों ने कहा है कि मैचों के आयोजन की अंतिम पुष्टि के लिए सभी जरूरी मानकों को समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
टूर्नामेंट के निदेशक जेविएर सेप्पी आयोजन स्थल की तैयारियों से काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा, "इसका श्रेय डी वाई पाटिल समूह को जाता है। उन्होंने विश्व कप को नवी मुंबई में संभव बनाने के लिए बेहतरीन साझेदार के रूप में काम किया है। इस स्थल को मंजूरी देना मुश्किल नहीं था क्योंकि यहां विश्व स्तर के मालिकों द्वारा दी गई विश्व स्तर की सुविधाएं हैं।
हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र में फुटबाल को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए यह बड़ा कदम होगा।"नवी मुंबई स्थल को आयोजन स्थल के रूप में मंजूरी देने के लिए सिर्फ डी वाई पाटील स्टेडियम और प्रशिक्षण की जगह ही आधार नहीं बने। स्थानीय अधिकारियों ने जिस तरह इस प्रक्रिया में रुचि दिखाई, उसे भी ध्यान में रखा गया।
उन्होंने कहा, "मैं इस बात से खुश हूं कि नवी मुंबई को फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन स्थल की मंजूरी मिल गई है। मैं इस बात के लिए फीफा, एआईएफएफ और उसके अध्यक्ष प्रफुल पटेल, डब्ल्यूआईएफए एवं उन सभी लोगों का का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इसके लिए मेहनत की।"नवी मुंबई फीफा द्वारा मान्यता प्राप्त भारत का दूसरा आयोजन स्थल है। इससे पहले फीफा ने कोच्चि को भी अपनी मंजूरी दी थी।फीफा का प्रतिनिधिमंडल 22 अक्टूबर को गोवा का दौरा करेगा।
--आईएएनएस
|
Comments: