पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज के निराशाजनक प्रदर्शन को पूर्व मुख्य कोच फिल सिमंस को अचानक हटाए जाने का पारिणाम बताया है। सिमंस को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रृंखला से कुछ ही दिनों पहले मुख्य कोच पद से हटा दिया गया था।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, पोलार्ड ने कहा है कि सिमंस का समय पूर्व हटाया जाना टीम के हौसले को झकझोर देने वाला पल था। इसके बाद टीम में अव्यवस्था का माहौल बन गया और खिलाड़ियों का मनोबल गिर गया। वे इस बात को लेकर असमंजस में पड़ गए कि अब टीम की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।
आई 95.5 एफएम रेडियो ने बुधवार को पोलार्ड के हवाले से कहा है, "मुझे सवाल पूछना पड़ा क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन जिम्मेदारी संभाल रहा है।"उन्होंने कहा, "मेरे यहां आने से पहले मुझे जो मीडिया रिपोर्ट मिली, उसमें कहा गया कि जोएल गार्नर (मैनेजर) टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे और सहायक कोच हेंडरसन स्प्रिंगर और रोडी इस्टविक उनका साथ देंगे। हमें नहीं पता था कि मुख्य कोच कौन है।
"पोलार्ड ने एकदिवसीय और टी-20, दोनों श्रृंखलाओं में हिस्सा लिया था।उन्होंने कहा, "एक शख्स ने पूछा कोच कल क्या करना है? हमें इसका जवाब नहीं मिला लेकिन इसके बाद हम देखते हैं कि फीजियो (सीजे क्लार्क) कार्यक्रम के बारे में बता रहे हैं। यह देखकर हम सभी हैरान थे।"पोलार्ड से दो सप्ताह पहले उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी कहा था कि सिमंस का हटाया जाना टीम के बुरे प्रदर्शन का कारण है।
--आईएएनएस
|
Comments: