ओडेंसे (डेनमार्क), 20 अक्टूबर: अजय जयराम के बाद एच. एस. प्रनॉय भी योनेक्स डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर से हारकर बाहर हो गए। दोनों खिलाड़ियों की हार के साथ टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग से भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। प्रनॉय को गुरुवार को हुए दूसरे दौर के मुकाबले में शीर्ष वरीय ली चोंग वेई ने सीधे गेमों में 21-10, 22-20 से हराया।
हालांकि 32वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रनॉय ने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त वेई को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दिया और 40 मिनट तक पसीना बहाने के लिए मजबूर किया।पहले गेम में तो चोंग वेई ने अपेक्षा के अनुरूप एकतरफा मुकाबले में प्रनॉय को मात दी।
लेकिन दूसरे गेम में प्रनॉय ने उन्हें कभी भी बड़ी बढ़त नहीं लेने दी और एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष करवाया।इससे पहले, भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जयराम को भी दूसरे दौर में चीन के युकी शी ने सीधे गेमों में 23-21, 21-15 से हार झेलनी पड़ी।जयराम और युकी शी के बीच यह मैच 46 मिनट तक चला।बीते सप्ताहांत पर डच ओपन के फाइनल तक का सफर तय करने वाले जयराम ने पहले गेम से ही कड़ा संघर्ष किया।
13-13 के स्कोर तक दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ।युकी शी ने यहां से मात्र दो अंक गंवाते हुए सात अंक अर्जित किए और 20-15 से बढ़त ले ली। जयराम ने लेकिन हार नहीं मानी और लगातार पांच लेते हुए स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया।
शी आखिरी के दो अंक अपने खाते में डालने में सफल रहे और इसके साथ ही पहला गेम उन्होंने जीत लिया।पहला गेम जीतकर उत्साह से लबरेज शी ने दूसरे गेम की अच्छी शुरुआत की और 5-1 से बढ़त ले ली।
जयराम ने यहां फिर उन्हें कड़ी टक्कर दी और स्कोर 10-10 कर लिया। लेकिन यहां से शी ने जबरदस्त वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
--आईएएनएस
|
Comments: